ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय से रैगिंग की खबर आ रही है। जूनियर छात्र ने चार सीनियर छात्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित छात्र बताया कि कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया और कपड़े उतरवाकर नाच नचवाया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। वहीं विवि प्रशासन भी मामले की जांच करा रहै।
पीड़ित छात्र बीबीए थर्ड सेमेस्टर का छात्र है। उसने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत की है कि जब क्लास में पढ़ने के लिए वो गया था तो उस दौरान छठवीं सेमेस्टर में पढ़ने वाले सीनियर उसकी क्लास में बैठे थे। मुझे क्लास में देखकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और रैगिंग देने के लिए कहने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसके बाद सीनियर छात्रों ने उसे कमरे में बंद रखा और कहा कि जब तक तुम कपड़े उतार कर नाचोगे नहीं, तब तक नहीं छोड़ा जाएगा। रैगिंग के बाद पीड़ित छात्र ने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत दर्ज की और उसके बाद विश्वविद्यालय थाने में पहुंचकर सीनियर छात्रों की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
जीवाजी विश्वविद्यालय के पीआरओ विमलेंद्र सिंह राठौर ने बताया है कि पीड़ित छात्र ने लिखित शिकायत की है। बताया है कि उसके साथ 4 सीनियर छात्रों ने मारपीट की है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ बताया है कि पीड़ित छात्र ने शिकायत पर चारों आरोपी छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।