रायबरेली । केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रायबरेली स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान 24 वातानुकूलित कोचों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के कर्मचारियों और जनता से कहा कि रायबरेली की यह फैक्ट्री प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आने वाले दिनों में वंदे भारत कोचों का निर्माण भी यहीं से शुरू किया जाएगा। उन्होंने एमसीएफ रायबरेली को 150 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही रेलमंत्री ने रेलकोच में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए डेढ़ लाख रोजगारों की चल रही भर्ती का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कोच फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की और उनसे वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिए जाने के लिए रेल कोच के जीएम को निर्देश दिए। रेल मंत्री वैष्णव ने कोच फैक्ट्री में बने कैफियत एक्सप्रेस के 24 एसी 3 टियर इकोनामी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी का रेलवे से लंबे समय से जुड़ाव रहा है जिसके चलते पीएम मोदी रेलवे के आधुनिकरण के लिए संकल्पित है। इसलिए 2014 के बाद से रेलवे में बहुत बदलाव हुए हैं। पहले जहां 1 दिन में 4 किलोमीटर रेलवे लाइन बनती थी। अब 12 किलोमीटर रेलवे लाइन बनती है। रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहे हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल कोच के अधिकारियों और कर्मचारियों से वंदे भारत के कोच के निर्माण की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में बने कोच यूरोपीय देशों में भी अपनी धाक जमाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
यूपी के रायबरेली में बनेंगे वंदे भारत के कोच: रेल मंत्री
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: