Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यजहारीले कोबरा से भिड़ी दादी की गई जान लेकिन साहसी दादी ने...

जहारीले कोबरा से भिड़ी दादी की गई जान लेकिन साहसी दादी ने पोती को बचाया

साहसी दादी : कहते है परिवार में दादा-दादी को सबसे ज्यादा अपने पोते-पोतियां प्यारे होते हैैं। दादा-दादी का अपने पोते-पोतियों के लिये प्यार भरे कई वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाते रहते हैैं। इन वीडियोज को देखकर मानवीय भावनाओं को महसूस किया जा सकता है कि परिवार के ये बुजुर्ग अपने जीवन के अंतिम चरणों पोते पोतियों के कितने खुश रहते हैैं उन्हें कितना प्यार करते हैैं। आज हम आपका एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है जिसमें एक दादी ने अपनी पोती की जान की रक्षा करने के लिये कैसे अपनी जान न्यौछावर कर दी। असल में यह मामला है जौनपुर उत्तरप्रदेश का, यहां एक 73 साल की बुजुर्ग दादी अपनी पोती को बचाने के लिये दुनिया सबसे जहरीली सांप कोबरा से भिड़ गई। लेकिन दुर्भाग्यवश दादी ने अपनी पोती को बचा लिया लेकिन जहरीले कोबरा ने उनको डस लिया। मामला कुछ इस प्रकार है कि जौनपुर में शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में रविवार देर रात घर में सो रही दादी व पोती के चारपाई पर एक कोबरा सांप पहुंच गया। सांप को पोती की तरफ बढ़ता देख दादी ने उसे हाथ से पकड़ लिया। उसी दौरान जहरीले कोबरा ने बुजुर्ग दादी को डस लिया। इस बीच शोर शराबा सुन परिवार के लोग पहुंचें, आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। दादी की मौत की खबर जब परिजनों ने सुनी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दूसरी ओर परिवार के लोगों ने पुलिस बिना किसी प्रकार की सूचना दिये बुजुर्ग महिला दादी का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब इस दादी द्वारा हाथ से पकड़ कर सांप से लड़कर पोती की जान बचाने की लाइव तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दादी के हिम्मत को लोग सलाम दे रहे है। साथ ही साहसी दादी को अपनी पोती को बचाने के लिये सांप से भिड़ जाने का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments