जयपुर । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने एआईसीसी के राजस्थान मीडिया प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल के महंगाई वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान आने से पहले अगर अतुल लोंढे पाटिल यहां पर पेट्रोल और डीजल पर कांग्रेस सरकार की ओर से वसूले जा रहे वेट की जानकारी ले लेते तो उन्हें पता चल जाता कि राजस्थान में महंगाई बढने के लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अतुल लोंढे पाटिल ने जब यह पता किया कि बिजली की दरें राज्य में नियामक आयोग तय करता है तो उन्हें यह भी पता करना चाहिए था कि नियामक आयोग के समक्ष बिजली की दर बढाने की याचिका राज्य सरकार की ओर से लगाई जाती है और उसके बाद सुनवाई कर नियामक आयोग दरें तय करता है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि अतुल लोंढे पाटिल यहां आकर विदेश से कोयला मंगवाए जाने पर आपत्ति तो दर्ज करवाते हैं लेकिन वे इस बात एक शब्द भी नहीं बोलते कि केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ में आवंटित कोयला खदान से अब तक कोयले का खनन शुरू नहीं हो पाया है। छत्तीसगढ में भी कांग्रेस की सरकार है और राजस्थान के कोयले पर कांग्रेस सरकार ने ही रोक लगाई है। केन्द्र सरकार की ओर से विदेश से आयातित कोयले का उपयोग देश में उत्पादित कोयले में मिश्रण कर उपयोग में लेने के निर्देश दिए ताकि बिजली घरों के उपकरण लंबे समय तक काम कर सकें। संभवत: कांग्रेस के प्रवक्ता को पता नहीं कि केन्द्र सरकार ने विदेश से उच्च क्वालिटी का कोयला आयात करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कांग्रेस नेता राजस्थान में किस बिजली उपभोक्ता के बिजली बिल शून्य आने की बात बता रहें हैं ये वे स्वयं भी नहीं जानते।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि राजस्थान में पहले से ही बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को रियायती बिजली दी जा रही थी।
राजस्थान मे ज्यादा वेट के कारण पैट्रोल और डीजल महंगे-दाधीच
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: