ANM Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के कुल 2058 पदों पर भर्ती के लिए केवल महिला आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की जाएगी और निर्धारित योग्यता रखने वाली उम्मीदवार 8 अगस्त 2023 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगी।
आरएसएमएसएसबी ने इस संबंध में गुरुवार, 6 जुलाई 2023 को जारी की गई दोनों ही अधिसूचना के अनुसार एएनएम के 2058 पदों और नर्स के 1588 पदों समेत कुल 3646 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।
यहां करें आवेदन
नोटिफिकेशन में कहा है कि इस भर्ती के सभी पद पूर्णरूप से संविदा आधारित हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर ऑनलाइन आवेदन सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक या सीधे एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
आवेदन शुल्क : 600 रुपए। आरक्षित वर्गके अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए।
आवेदन योग्यता : 10वीं परीक्षा पास होनेके साथ एएनएम का सर्टिफिकेट कोर्सभी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक प्राप्त करन जरूरी है।
आयुसीमा: 1 जनवरी 2024 को 40 वर्ष से कम हो।
वेतनमान: 13150 रुपए।
राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।आवेदन करने में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिए गए Helpdesk नंबर या ई-मित्र हेल्पलाइन 2221425 पर या ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं।