Road Accident: ट्रक और स्कोर्पियो की टक्कर में पांच लोगों की मौत

0
401

Road Accident: बीकानेर।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौके पहुंचीं। उन्होंने बताया कि ट्रक और स्कोर्पियो की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव नोखा के जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए।मृतकों की पहचान गुजरात के डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. पूजा, उनके पति और उनकी 18 महीने की बेटी के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पांचों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। हादसे के बाद नेशनल एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया।