Saturday, April 19, 2025
Homeराज्‍यबिहार-झारखण्‍डतूफानी आफत ने ली 52 जानें! बिहार, यूपी और झारखंड में कहर...

तूफानी आफत ने ली 52 जानें! बिहार, यूपी और झारखंड में कहर बनकर बरसी बारिश

आंधी, बारिश, बिजली और ओले के कहर ने यूपी-बिहार से लेकर झारखंड में भारी तबाही मचाई. वज्रपात और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 52 लोगों की मौत हो गई. इनमें बिहार में 25, उत्तर प्रदेश में 22 और झारखंड में 5 लोगों की मौत की खबर है. अकेले बिहार के नालंदा जिले में 18 लोगों की मौत इस तबाही के कारण हुई है. कई पशुओं ने भी जान गवाई हैं. आंधी से पेड़ उखड़ गए और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं. उत्तर प्रदेश में आंधी, ओले और बिजली गिरने से 45 पशु मारे गए. वहीं, 15 मकान झतिग्रस्त हो गए.

गुरुवार को मौसम में हुए बदलाव से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. बिजली गिरने और ओलावृष्टि से बड़ी तबाही हुई. बिहार के कई जिलों में वज्रपात, ओलावृष्टि की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

बिहार के नालंदा में 18 की मौत

बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई, इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौसम बिगड़ने से किसानों की फसलें तबाह हो गईं. भारी बारिश के बाद पटना के कई हिस्सों से जलजमाव की भी खबर आई. यहां शाम साढ़े पांच बजे तक औसतन 42.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा, पटना में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को बिजली गिरने से राज्य में 13 लोगों की मौत हुई थी.

UP में भारी तबाही, 22 की मौत

गुरुवार को मौसम बिगड़ने से उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 पशु भी मारे गए और 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर और आजमगढ़ जिले में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर जिलों में दो-दो, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

चार-चार लाख रुपये की राहत राशि दिए जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं. साथ ही उन्होंने पशुहानि पर प्रभावितों को सहायता राशि दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं. बड़े दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू आदि पशु की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये तथा छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्राविधान है.

अभी और बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.मौसम कार्यालय ने बताया कि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 24 से अधिक जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. राजधानी लखनऊ में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुल्तानपुर में 25.2 मिलीमीटर के साथ सबसे भारी बारिश हुई. इनके अलावा बाराबंकी में 24.8 मिलीमीटर, गाजीपुर में 22.6 मिलीमीटर और गोरखपुर में 12.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

झारखंड में बिछी बर्फ की चादर, 5 की मौत

झारखंड में गुरुवार की भारी ओलावृष्टि से सड़कें, खेत और मैदन बर्फ से ढक गए. ओले गिरने से फसलें बुरी तरह प्रभावित हो गईं. बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे कुछ इलाकों में यातायात बाधित हो गया. राज्य के धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा समेत कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है.

हजारीबाग में तीन की मौत

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को राज्य के पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भाग में कुछ स्थानों पर गरज और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई. झारखंड के डाल्टनगंज में सबसे अधिक 31.8 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में 7.6 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से पेड़ उखड़ गए और विद्युत पोल धाराशाई हो गए. बिजली गिरने से हजारीबाग जिले में तीन लोगों की मौत हो गई. चुरचू और गुमला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हैं.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group