अलवर शहर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत प्रतापबंद पर करीब 40 वर्षीय महिला का छत वीछत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला का मुंह किसी भारी पत्थर से कुचला हुआ मालूम पड़ा रहा था. वहीं, सूचना मिलने पर विजय मंदिर थाना कर्मी व FSL टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर शव के आसपास पड़े साक्ष्य उठाएं और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार, विजय मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि वन विभाग पुलिस कर्मियों के द्वारा देर शाम करीब 4:15 बजे के समीप सूचना दी कि प्रताप बंद के समीप किसी महिला का छत विछत शव पड़ा हुआ है. मौके पर जब पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर देखा, तो झाड़ियां में करीब 40 वर्षीय महिला का सिर कुचला हुआ शव पड़ा हुआ था. आसपास लोगों से बातचीत और मौके पर डेड बॉडी के अगल-बगल में पड़े हुए साक्ष्यों को जुटाकर सदर थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने डेड बॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का सिर किसी भारी पत्थर से कुचला हुआ था जो पत्थर महिला की डेड बॉडी के पास ही गिरा हुआ पाया गया है. वहीं महिला ने राजपूती वेशभूषा की ड्रेस पहनी हुई है. मौके पर जो भी साक्ष्य पुलिस जुटा पाई, उसके आधार पर अब आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि महिला के शव को देखने के बाद पता लगता है कि डेड बॉडी कुछ घंटे ही पुरानी है.