राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य श्रम मंत्री रघुराज सिंह ने दावा किया है कि जैसे ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे
उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमान पर जमकर सियासत हो रही है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य श्रम मंत्री रघुराज सिंह ने दावा किया है कि जैसे ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण की प्रथा खत्म कर दी जाएगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग से पहले यूपी का सियासी पारा अचानक बढ़ गया है. उन्होंने यह भी साफ कह दिया है कि हिंदुस्तान में जो हिंदुओं को प्रताड़ित करेगा, उसा नाश तय है.
रघुराज सिंह का दावा है कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत मुस्लिम छात्रों को आरक्षण मिलता है. 25 प्रतिशत मुस्लिमों की पिछड़े तबके को और 15 प्रतिशत विदेशी मुसलमानों को रिजर्वेशन मिलता है. 90 प्रतिशत को आरक्षण में चला गया, केवल 10 प्रतिशत हिंदू, सिख और ईसाई पढ़ते हैं. इसी वजह से समान नागिरक संहिता लागू होगी.
‘तुम बच्चे पैदा करते जाओ, बोझ बनते जाओ, हम कहां से लाएं संसाधन?’
रघुराज सिंह ने कहा, ‘दो बच्चे पैदा होंगे. तुम बच्चे पैदा करते जाओ, धरती पर बोझ बनते जाओ. हम कहां से संसाधन जुटाएंगे. संसाधन जुटाने में मेहनत लगती होगी. बहुत कुछ इस व्यवस्था में बदलने वाला है. मोदी जी ने कहा है कि अभी तो ट्रेलर दिखाया है पिक्चर दिखानी अभी बाकी है.’
‘असदुद्दीन की जमानत हो जाएगी जब्त’
रघुराज सिंह ने कहा, ‘मोदी के नेतृत्व में एनडीए को 400 पार सीटें मिलने वाली हैं. यह तय हो चुका है. ऐसा जनादेश मिलने जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों को आज फूट डालो राज करो वाली नीति पर आना पड़ा है. जहां गाय काटी जा रही है, बीफ काटे जाओ-काटे जाओ जैसे बयान दे रहे हैं. इससे देश के बहुसंख्यकों को चोट लगी है. बहुसंख्यकों ने तय किया है कि ओवैसी इस बार हेंगे और बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता जीतेंगी. ओवैसी अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे.’
‘हिंदुस्तान में हिंदुओं की प्रताड़ना नहीं सहेंगे’
रघुराज सिंह ने कहा, ‘जो हिंदुस्तान में हिंदुओं को प्रताड़ित करेगा, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, उसका सत्यानाश तय है. भगवान राम की यह भूमि है. विश्व मंडल है. दुनिया को संदेश गया है कि हम दुनिया को संचालित करते हैं.’
‘आदिकाल से सनातन, दूसरे धर्म नए बच्चे’
योगी के मंत्री ने कहा, ‘42000 साल पहले यहूदी पंथ बना. 3200 साल पहले जैन पंथ बना, 2800 साल पहले बुद्धिष्ठ पंथ बना, 2250 साल पहले क्रिश्चियन आए. 1450 साल पहले इस्लाम बना, 2352 साल पहले खलासा पंथ बना. ये नए बच्चे हैं हमारे लिए. सनातन अनादिकाल से है.’