इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) बनाने वाली कंपनी Revolt Motors को भारतीय ईवी मार्केट में कदम रखे हुए 6 साल पूरे हो चुके हैं। उसी सेलिब्रेशन को मानने के लिए कंपनी ने RV400 Electric Motorcycle का एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है, जो Stealth कलर के साथ आता है। RV400 Electric Motorcycle के Stealth एडिशन में क्या कुछ है खास आइये जानते हैं।
स्टील्थ ब्लैक कलर ने डाला Electric Bike में जान?
RV400 इलेक्ट्रिक बाइक के लिमिटेड एडिशन को स्टील्थ ब्लैक कलर में पेश किया गया है। अगर आप भी इस स्पेशल एडिशन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितनी है कीमत?
कंपनी की ओर से Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक लिमिटेड एडिशन की एक्स शोरुम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है। जबकि सामान्य आरवी400 की एक्स शोरुम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
कितनी दमदार मोटर और बैटरी
Revolt RV400 के लिमिटेड एडिशन में बैटरी और मोटर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3kW मिड-ड्राइव मोटर मिलती है। जिसके साथ 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी। रिवोल्ट की इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड्स मिलेंगे, जिनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड होंगे। ईको मोड में बाइक की अधिकतम स्पीड 45 किमी प्रति घंटा होगी और 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। नॉर्मल मोड में टॉप स्पीड 65 किमी होगी और रेंज 100 किलोमीटर की मिलेगी जबकि स्पोर्ट्स मोड में बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी और 80 किलोमीटर की रेंज देगी। बाइक को जीरो से 75 प्रतिशत चार्ज करने में तीन घंटे का समय लगेगा जबकि जीरो से 100 फीसदी चार्ज करने में 4.5 घंटे लगेंगे।
एडवांस फीचर्स
इसके अलावा, यह MyRevolt नाम की एक समर्पित स्मार्टफोन एप्लिकेशन के साथ भी आता है जो जियो-फेंसिंग, पूर्ण बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी स्थिति, अनुकूलित ध्वनियों का चयन, ड्राइविंग और माइलेज का ऐतिहासिक डेटा जैसी कई कनेक्टिविटी सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है।
रनिंग कॉस्ट काफी कम
रिवॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स का दावा है कि यह अपने ग्राहकों के लिए 350 रुपये प्रति माह की मासिक रनिंग कॉस्ट के साथ एक औसत राइडर के लिए पेट्रोल बाइक के 3,500 रुपये की तुलना में बड़ी बचत की पेशकश करती है।