अजब-गजब: पैसे कमाने के लोग न जाने कौन -कौन से तारीके अपनाते है। दुनिया में कुछ लोग अपनी प्रतिभा और शिक्षा के दम पर पैसा कमाते हैं, तो वहीं कुछ लोग पारंपरिक तरीके अपनाते हैं, जिससे वे लाखों और करोड़ों कमाते हैं। लेकिन इन अजीबोगरीब तारीका अपनाने में महिलाएं किसी से कम नहीं है। हाल में एक खबर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक एक महिला अपनी डकार पैकेट में भरकर बेचती है और एक पैकेट के बदले वह 100 डॉलर यानी करीब 8 हजार रुपए लेती है।
दरअसल, महिला डकार मारकर और उसे पैकेट में भरकर बेचती है। उसने इसी अजीबोगरीब काम को अपना बिजनेस बना लिया है। अपनी डकार से कोई लाखों-करोड़ों कमाए, ये बात काफी अजीबोगरीब है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डकार बेचने वाली इस महिला का नाम रेबेका ब्लू है। हैरान करने वाली बात ये है कि वह लोगों की खास डिमांड पर ऐसा काम करती है। लोग उससे रिक्वेस्ट करते हैं कि वो उन्हें अपनी डकार पैकेट में भरकर दे और इस पैकेट डकार के बदले वह लोगों से 100 डॉलर यानी करीब 8 हजार रुपये वसूलती है। इतना ही नहीं, वह लोगों की डिमांड पर ‘बर्प कंटेंट’ भी तैयार करती है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करती है। टिकटॉक पर वह काफी फेमस भी हो चुकी है। उसके फॉलोवर्स लाखों में हैं।
रेबेका कहती हैं कि –
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेबेका कहती हैं कि डकार मारना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए पहले खुद को तैयार करना पड़ता है। उनका कहना है कि वो भरपेट खाना खाती हैं, जिसमें प्याज और सोडा जैसी चीजों को भी शामिल करती हैं, ताकि डकार आसानी से आ सके। कई लोग तो उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वे अपने पेट पर हाथ घुमाते हुए डकार मारें और इसके बदले में वो अच्छे खासे पैसे देते हैं।