ATM Alert: आजकल धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स एटीएम से धोखाधड़ी की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं। एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालते समय आपकी जरा सी लापरवाही से बदमाश लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एटीएम से फ्रॉड के मामले रोज ही देखने मिलते हैं और इससे अवगत होते हुए भी हम गलतियां करते हैं और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं।एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम पिन का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें। साथ ही पिन को सबसे छिपाकर एंटर करें। ध्यान रखें जब आप एटीएम के अंदर पैसा निकालने गए हैं, वहां कोई दूसरा ना हो। अगर कोई दूसरा व्यक्ति वहां मौजूद है तो उसे बाहर जाने के लिए कहें और संदेह होने पर तुरंत उस एटीएम से बाहर आ जाएं।
हम अक्सर सुनते आए हैं कि जालसाज लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं और इसके लिए लोगों के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर मामलों में ऐसे लोग फोन कॉल या मैसेज के जरिए लोगों के ATM कार्ड का नंबर, CVV और पासवर्ड जानने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ मामलों में बिना किसी जानकारी के साझा किये भी इससे पैसे निकाले जाते हैं।यह सब स्किमिंग डिवाइस की वजह से होता है।
क्या होते हैं Skimming Devices
हम कई सार्वजनिक स्थानों पर अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और स्किमिंग डिवाइस अक्सर इसी तरह के सार्वजनिक स्थानों जैसे कि एटीएम, गैस पंप, या अन्य कार्ड-रीडिंग मशीनों पर लगाए जाते हैं। स्किमिंग डिवाइस को स्पॉट करना मुश्किल होता है और इसे इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि यह मशीन के हिस्से की तरह ही दिखे।
इस तरह काम करता है यह डिवाइस
स्किमिंग डिवाइस को अक्सर वैध कार्ड रीडर के ऊपर लगाया जाता है और कार्ड की जानकारी कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया जाता है। जब कोई व्यक्ति अपना कार्ड स्वाइप करता या डालता है तो स्किमिंग डिवाइस में लगे चिप में कार्ड की पूरी जानकारी सेव हो जाती है। बाद में स्कैमर इस डिवाइस को निकाल लेते हैं और इसमें सेव जानकारी के आधार पर नकली कार्ड बनाने, अनधिकृत खरीदारी करने या व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे बच सकते हैं स्किमिंग से
एटीएम पिन और कार्ड किसी को ना दें
कई बार हम जल्दबाजी में पैसे निकालने के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एटीएम कार्ड और पिन दे देते हैं। ऐसा करना थोड़े समय के लिए सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन आगे चलकर आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है। ऐसी गलती ना करें। आजकल ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें करीबी लोगों ने ही लाखों रुपये का चूना लगाया है। यदि आपको किसी कारण से एटीएम पिन और कार्ड किसी को देना पड़ा हो तो तुरंत कार्ड का पिन बदलें और बैंक स्टेटमेंट पर जरूर नजर डाल लें।
एटीएम की सुरक्षा की जांच करें
एटीएम से पैसे निकालते समय जल्दबाजी ना करें। सबसे पहले एटीएम के अंदर आस-पास नजर घूमा लें और सरसरी निगाह से देख लें कि कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है। साथ ही एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच कर लें, क्योंकि कई बार स्कैमर्स एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस या कार्ड रीडर चिप तक लगा देते हैं। यह डिवाइस एटीएम कार्ड के डाटा को चुरा लेता है और आप फ्रॉड के शिकार हो सकता है। ऐसे में थोड़ा भी संदेह होने पर आप उस एटीएम का इस्तेमाल ना करें।
एटीएम का पिन बदलते रहें
यदि आप समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहते हैं तो आपके साथ फ्रॉड की संभावना काफी कम हो जाती है। बैंक भी आपको इसकी सलाह देता है। साथ ही किसी खास पैटर्न या एक जैसे अंकों का पिन न बनाएं। आपकी बर्थ डेट, मोबाइल नंबर के अंक, 0000, 1111 जैसे अंकों का इस्तेमाल ना करें।