Bank Jobs: मैनेजर की पोस्ट, 94 हज़ार तक सैलरी और ढेरों सुविधाएं – अप्लाई करने का मौका सिर्फ 10 अक्टूबर तक
करियर का गोल्डन चांस
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! पंजाब एंड सिंध बैंक ने क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के 190 पदों पर भर्ती निकाली है।
कितनी सीटें और कहां?
- क्रेडिट मैनेजर – 130 पद
- एग्रीकल्चर मैनेजर – 60 पद
कुल मिलाकर 190 शानदार मौके।
योग्यता और पात्रता
- क्रेडिट मैनेजर: ग्रेजुएशन में 60% अंक (SC/ST/OBC/PwBD के लिए 55%) या फिर CA, CMA, CFA, MBA (Finance)।
- एग्रीकल्चर मैनेजर: कृषि, बागवानी, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुपालन, वानिकी या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
कब और कैसे करें अप्लाई?
- आवेदन शुरू: 19 सितंबर 2025
- अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: punjabandsind.bank.in
सैलरी और सुविधाएं
- वेतन: ₹64,820 से ₹93,960 तक
- साथ ही मिलेगा: DA, HRA/लीज्ड हाउस, मेडिकल सुविधाएं, LTC और अन्य बैंकिंग बेनिफिट्स
यानी सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि लक्ज़री पैकेज!
क्यों है ये खास?
- बैंक मैनेजर बनने का सम्मान
- हाई सैलरी + सरकारी सुविधाएं
- स्टेबल और सिक्योर करियर
- सोसाइटी में अलग पहचान









