अक्सर हम लोगों को जब मधुमक्खियों का छत्ता दिखाई देता है तो हम उससे दूर हो जाते हैं। क्योंकि मधुमक्खियों (Bee) के काटने से असहनीय दर्द के साथ-साथ सूजन भी आ जाती है. सूजन भी ऐसी कि शीशे में अपनी शक्ल देखकर खुद ही हंसी आ जाए. कई बार तो मधुमक्खियों के काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है.
अक्सर मधुमक्खियां पेड़, छत या दीवार पर अपना छत्ता बनाती हैं लेकिन क्या आपने कभी मधुमक्खियों के इंसान के हाथ पर ही छत्ता हुए देखा है? हम आज आपको एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं जिसमें ये असंभव लगने वाली बात संभव हो चुकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
मधुमक्खियों ने लड़के के हाथ पर बनाया छत्ता
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियों खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मधुमक्खियों (Bee) ने एक लड़के के हाथ पर छत्ता बनाया हुआ है. इस अजीबोगरीब वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. जहां कुछ लोग वीडियो (Video) देखने के बाद हैरान हैं, वहीं कुछ वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़के के पूरे हाथ पर मधुमक्खियों (Bees) ने छत्ता बना लिया है. लड़के का पूरा हाथ मधुमक्खियों से ढका हुआ है लेकिन लड़के को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है.
लोगों को यह देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि क्या सच में ऐसा भी हो सकता है.
Man carries an entire bee colony on his arm by holding the queen in his fist
— The Sun (@TheSun) October 26, 2022
🎥: daniirodma pic.twitter.com/HuV10lAEv0