Cheapest 5G smartphone: देसी कंपनी लावा (Lava Blaze 5G)ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 15 नवंबर से शुरू होगी। फोन को आप अमेजन पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत फोन की कीमत 9,999 रुपये है। लावा के इस फोन में आपको 50MP कैमरा और शानदार डिस्प्ले मिलेगा।
लावा ने इस फोन को पहले IMC 2022 में इंट्रोड्यूश किया था. कंपनी ने उस वक्त ही संकेत दिए थे कि स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम के बजट में आएगा. हालांकि अब इसे आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन की सेल 15 नवंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.
देसी कंपनी लावा (Lava) ने 7 नवंबर को भारत में अपने नए हैंडसेट Lava Blaze 5G को लॉन्च किया था। यह देश का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये। लॉन्च के वक्त लावा ने इस फोन की सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
Upgrade to the 5G life with Blaze 5G.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 9, 2022
✅ 4GB RAM + 3GB Virtual RAM
✅ MediaTek Dimensity 700 5G
Price: Rs.10,999/-
Special launch day offer: Rs.9,999/-
Sale Starts: 15th Nov’22,12 PM
Only on Amazon: https://t.co/oHTdfDbjpG#Blaze5G #IndiaJeele5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/9VFz0qWXGZ
लावा ब्लेज 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी का यह फोन Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। खास बात है कि इसमें कंपनी 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दे रही है, जो इसकी टोटल रैम को 7जीबी का करता देता है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह वही प्रोसेसर है, जो पोको M3 प्रो 5G, रियलमी 8 5G और रेडमी 11 5G में आता है। फोटोग्राफी के लिए लावा के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।