Desi jugaad : अपना काम निकालने के लिए भारत वाले देसी जुगाड़ बनाने में कमाल के हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल ही लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं. ऐसा ही यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग इसे जमकर शेयर करने लगे हैं. यह वीडियो India Travels नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में बताया गया है कि एक बाबा ने मोटरसाईकिल का बेहतरीन मोडिफशन कराया है. उन्होंने बाइक में बदलाव करके टेंपो की तरह आरामदायक बना दिया है. बाईक का स्टेरींग अलग कर दिया एक पहिया अलग से लगा दिया, पिछे सामान रखने के लिए डिग्गी भी बना दि. बाइक के गैर और ब्रेक को भी मोडीफाई कर दिया. इसे देख लोग बोले…. “बाबा की ज़ुगाड़ को सलाम, क्या ग़ज़ब की कारीगरी है…”
How to Share With Just FriendsHow to share with just friends.
Posted by Facebook on Friday, December 5, 2014