Google Maps: गूगल ने लॉन्च किया गूगल मैप्स का नया वर्जन….

0
352
Google Maps

Google Maps: दुनियाभर में टेक कंपनियों के बीच गूगल ने मैपिंग एप गूगल मैप्स में एक कमाल का फीचर अनवील कर दिया है। नया फीचर सैटेलाइट कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा।

गूगल मैप्स का बीटा वर्जन किया अनवील

इस नए अपडेट बीटा वर्जन की सबसे बड़ी खूबी ये हैं कि यूजर्स गूगल मैप्स में ही अपनी लोकेशन की जानकारी साझा कर पाएंगे। ये फीचर रिमोट एरिया के साथ ही नेटवर्क की कमी वाले क्षेत्रों में काफी फायदेमंद साबित होगा।गूगल मैप्स का बीटा वर्जन किया अनवील

सैटेलाइट कनेक्टिविटी की डिटेल

ए फीचर के तहत यूजर्स हर 15 मिनट के अंतराल पर एक दिन में केवल 5 बार गूगल मैप्स के जरिए अपनी लोकेशन साझा कर सकेंगे। सेल्युलर नेटवर्क की कमी वाले क्षेत्रों में अपनी लोकेशन की जानकारी साझा करने का वैकल्पिक मार्ग होगा।

रोलआउट की सूचना नहीं

गूगल मैप्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी किसी भी आपात स्थिति में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से संचार की सेवाओं को जारी रख पाएंगे।