नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस को झटका देने के बाद तजिंदर सिंह बिट्टू बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की बात कहते हुए लिखा कि, भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और हिमाचल प्रदेश प्रभारी पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं।
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।