पंजाब के अमृतसर के पास बुल्ले नांगल नांगल गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी को बिस्तर से बांधकर आग लगा दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 6 महीने की गर्भवती थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पति फरार है।
पुलिस ने बताया कि,”सुखदेव और पिंकी के बीच तनावपूर्ण संबंध थे और वे विभिन्न मुद्दों पर झगड़ते थे। शुक्रवार को भी उनके बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद सुखदेव ने पिंकी की हत्या कर दी और भाग गया।”
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने पंजाब पुलिस से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अमृतसर में हुई भयावह घटना से स्तब्ध हैं, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को आग लगा दी। इस कृत्य की क्रूरता अकल्पनीय है। माननीय अध्यक्ष एनसीडब्ल्यू शर्मारेखा ने अपराधी को गिरफ्तार करने और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए डीजीपी पंजाब को एक पत्र लिखा है।