Friday, April 19, 2024
Homeट्रेंडिंग5G Smart Phone : धमाकेदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च होगा...

5G Smart Phone : धमाकेदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च होगा iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन, जानें खासियत…

5G Smart Phone : iQoo Neo 7 5G को पहली बार पिछले साल अक्तूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और अब यह फोन भारत आने के लिए तैयार है। iQoo Neo 7 5G को भारत में 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। iQoo Neo 7 5G की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। यह स्मार्टफोन iQoo Neo 6 5G को रिप्लेस करेगा जिसे पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। iQoo Neo 7 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह iQoo Neo 7 SE का री-ब्रांडेड वर्जन होगा।

iQoo Neo 7 5G के फीचर्स
iQoo Neo 7 5G को भारतीय बाजार में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन भी होगा। iQoo Neo 7 5G का प्रोडक्ट पेज भी अमेजन पर लाइव हो गया है। iQoo Neo 7 5G को भारत में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

iQOO Neo 7

प्रोडक्ट पेज के मुताबिक iQoo Neo 7 5G में LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 8 जीबी वर्चुअल रैम भी होगा। ऐसे में आईकू के इस फोन के साथ कुल 20 जीबी की रैम मिलेगी। कंपनी का दावा है कि एक साथ 36 एप बैकग्राउंड में रन कर सकते हैं। iQoo Neo 7 5G का AnTuTu स्कोर भी सामने आया है। इस बेंचमार्क साइट पर iQoo Neo 7 5G ने 8,93,690 प्वाइंट हासिल किए हैं जो कि स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से भी अधिक है। iQoo Neo 7 5G चीन में लॉन्च हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments