Wednesday, September 27, 2023
Homeट्रेंडिंगKBC 15: 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ के सवाल पर...

KBC 15: 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ के सवाल पर अटके जसकरण, क्या आप जानते हैं प्रश्न का सही जवाब?

KBC 15: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में अब तक कई कंटेस्टेंट्स लाखों-करोडों रुपये जीत चुके हैं. इसी क्रम में कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल के एपिसोड में केबीसी 15 को पहला करोड़पति भी मिल गया. कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में कंटेस्टेंट जसकरण ने 1 करोड़ जीत लिए. हालांकि वे 7 करोड़ के सवाल पर अटक गए और इस धनराशि को जीतने से चूक गए. क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 7 करोड़ के सवाल का जवाब? क्या आप जानते हैं 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब

7 करोड़ के इस सवाल का जवाब जानते हैं आप?

पंजाब से आए कंटेस्टेंट जसकरण ने 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल को अटैम्पट किया था. होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया 7 करोड़ का सवाल था

सवाल- पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को हिरण के श्राप के कारण सौ साल तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?

A) क्षेमधुरि
B) धर्मदत्त
C) मीताध्वज
D) प्रभंजना

सात करोड़ के इस सवाल पर जसकरण काफी कंफ्यूज नजर आए. वे कुछ देर तक सोचते भी रहे लेकिन वे सवाल का जवाब नहीं दे पाए. फाइनली उन्होंने 1 करोड़ जीतकर गेम को क्विट कर दिया. अमिताभ बच्चन ने इसके बाद उनसे पूछा कि अगर वे 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब देते तो क्या होता. इस पर जसकरण ऑप्शन सी (C) यानी मीताध्वज चुनते हैं लेकिन ये गलत उत्तर है. प्रश्न का सही सही जवाब ऑप्शन डी (D) यानी प्रभंजना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments