Electric Scooter : मशहूर कंपनी Mahindra ने स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लांच किया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की मांग प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। बड़ी- बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की List में जल्द ही एक नई महिंद्रा कंपनी का नाम भी दर्ज होने जा रहा है। महिंद्रा कंपनी Peugeot kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ट्व व्हीलर वाहन पेश करने जा रही है।
महिंद्रा Electric Scooter मार्केट में लांच होगी
महिंद्रा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) मार्केट में बिकने के लिए तैयार है। भारत में भी इसे टेस्टिंग करते हुए सड़कों पर देखा जा रहा है। महिंद्रा का नया Peugeot kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) महिंद्रा का ग्लोबल मॉडल 1.6 kWH 48 V लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ मिलता है। जो कि एक रिमूवेबल बैटरी है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mahindra Electric Scooter) की बैटरी के साथ 42 KM की रेंज और 45 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेंगी।
जबरदस्त और दमदार फीचर्स
भारत में महिंद्रा Peugeot kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के टेस्ट किए जाने वाले मॉडल में भी कुछ नए प्रकार के पावरट्रेन को लाया जा सकता है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mahindra Electric Scooter) की मार्केट में मौजूद स्कूटर से तुलना की जाए तो इसका बाउंस इंफिनिटी E1 की समान क्षमताओं के साथ नजर आ रहा है। महिंद्रा Peugeot kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर 450X के समान हाईटेक सुविधाएं जैसे धमाकेदार फीचर्स दिए गए है।
Peugeot kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ट्यूबलर स्टील चेसिस मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर ग्रुप के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर का उपयोग किया गया है। महिंद्रा Peugeot kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में 14 inch के टायर देखने को मिलेंगे। महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mahindra Electric Scooter) को साल 2023 के अंत तक भारत में लाने की तैयारी कर रहा है।