छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) पर एक बार फिर गुंडागर्दी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल प्लाजा में देर रात जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
टोल प्लाजा कर्मचारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद गुलगंज थाने में आईपीसी की धारा 323,294,506,427(34) के तहत सालिग्राम गर्ग सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कारनामे को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दें कि शालिग्राम पहले भी विवादों में रह चुका हैं।
बता दें कि, पिछले साल शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अहिरवार परिवार के शादी समारोह में लोगों को धमकाते दिख रहा था। उस वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट के आधार पर शालिग्राम पर मारपीट, धमकाना, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था।
इसके बाद शालिग्राम पर IPC 294,323,506,427 एवं 3(1) द 3(1) ध 3(2)v क एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच एसडीओपी खजुराहो को सौंपी गई थी। पुलिस ने गंभीर जांच के बाद शालिग्राम के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं IPC 336, 25/27 और भी बढ़ाईं थी।