अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौक पर पाकिस्तान में स्थित एक राम मंदिर की भी चर्चा हो रही है। इस्लामाबाद के मार्गल्ला हिल्स इलाके में स्थित यह मंदिर 16वीं शताब्दी का है। इस मंदिर को राम मंदिर और राम कुंड मंदिर के नाम से जाना जाता है।हिंदू मान्यताओं में इस मंदिर का काफी महत्व है, लेकिन इस मंदिर से मूर्तियों को हटा दिया गया है और हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति है। यह मंदिर सिर्फ पर्यटकों के घूमने की जगह रह गया है।
इस्लामाबाद में बने इस मंदिर को लेकर हिंदुओं का मानना है कि भगवान राम अपनी पत्नी माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान यहां पर कुछ दिनों तक रहे थे। मंदिर के पास एक तालाब भी है, जिसे राम कुंड कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान रान ने यहीं से पानी पिया था। कुंड की वजह से इस मंदिर को राम कुंड मंदिर कहा जाता है।इस मंदिर की एक मंजिला इमारत को लाल ईंटों से बनाया गया है। इस मंदिर के सामने एक ऊंचा मंच है, जहां पर कभी भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां रखी हुई थींम।