5G Smart Phone: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने बुधवार को अपने नए फोन Realme C53 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है, जो कि इस सेगमेंट में पहला फोन है। फोन में 90Hz डिस्प्ले और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है। Realme C53 भारत में 10 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। आइये जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Realme C53 की कीमत
Realme C53 को चैंपियन गोल्डन और चैंपियन ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है। 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन को 26 जुलाई से रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Realme आज शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे IST के बीच अर्ली बर्ड सेल आयोजित कर रहा है। आईसीआईसीआई, एसबीआई और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Realme C53 खरीदने वाले ग्राहक 500 रुपये का लाभ उठा सकते हैं।
Realme C53 की स्पेसिफिकेशन
रियलमी के किफायती फोन में 6.74 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश, 560 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर यूनीसोक T612 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। रैम को 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
फोन के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो इस सेगमेंट का पहला फोन है। फोन के साथ 5,000mAh बैटरी पैक की गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
