Sunday, September 24, 2023
Homeट्रेंडिंगसोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना हो सकता है खतरनाक,...

सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना हो सकता है खतरनाक, पुलिस ने दी चेतावनी

आज के समय में लोग अपनी जिंदगी से जुड़े हर खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। बच्‍चा पैदा हुआ हो, उसके स्‍कूल का पहला दिन हो या फिर बच्चे ने कोई उपलब्धि हासिल की हो, इस तरह की कई जानकारियों को लोग सोशल मीडिया पर बेफिक्र होकर पोस्‍ट कर देते हैं। कई लोग तो बच्चों के पैदा होते ही उसका सोशल मीडिया अकाउंट बना देते हैं, लेकिन यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक मार्क जकरबर्ग भी अपने बच्चों की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तो चेहरा ब्लर (धुंधला) कर देते हैं। कई बड़े सेलेब्रिटी भी हैं जो ऐसा करते हैं लेकिन आम आदमी ऐसा नहीं करता है। अब पुलिस ने भी बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर चेतावनी दी है।

असम पुलिस ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें तस्वीरें के जरिए जरूरी मैसेज दिया गया है। तीन लाइन के कैप्शन में लिखा है- लाइक्स फेड हो जाते हैं पर डिजिटल स्कार रह जाता है’, बच्चों के शेरेंटिंग से सुरक्षित रखें। उनके बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लिखने से पहले सौ बार सोचे। 15 जुलाई को शेयर किए गए पोस्ट में AI द्वारा बनाई गई तस्वीरें है। साथ ही एक लाइन के मैसेज और नीचे #DontBeASahrent लिखा हुआ है। पहली तस्वीर मेंबच्चा अपने हाथ में ट्रॉफी लेकर खड़ा दिखाई दे रहा है। इसके साथ लिखा है- बच्चे सोशल मीडिया के ट्रॉफी नहीं हैं। दूसरी इमेज में मासूम बच्ची के हाथ में मोबाइल दिख रहा है। इसमें मैसेज है- मासूम का स्नैपशॉट, इंटरनेट से चोरी किया गया। तीसरी तस्वीर भी इससे मिलती-जुलती है। इसमें लिखा है- आपके बच्चों की कहानी, उनकी च्वाइस है। वहीं, चौथी और आखिरी इमेज में लिखा है- सोशल मीडिया अटेंशन के लिए इनकी प्राइवेसी न बेचें।

साइबर बुलिंग का खतरा

छोटे बच्चों को पता ही नहीं होता है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों का पूरा एलबम बना हुआ है। जब बच्चे बड़े होते हैं तो इन्हीं तस्वीरों के कारण उन्हें साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ता है। साइबर बुलिंग में सोशल मीडिया यूजर बच्चें की तस्वीरों का मजाक उड़ाते हैं और यहां तक कि धमकाते भी हैं। बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स भी अपने बच्चों या परिवार की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर नहीं करते हैं। इसके अलावा यह भी संभव है कि बच्चे बड़े होने के बाद मां-बाप से सवाल करें कि उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यों शेयर की गईं।

इस बारे में सभी पैरेंट्स को सतर्क रहने की जरूरत है। जब भी सोशल मीडिया पर बच्चों के बारे में लिखें तो इन बातों का ध्यान रखें। क्योंकि साइबर सिक्‍योरिटी विशेषज्ञों की मानें तो आपके द्वारा पोस्‍ट की गई बच्चों की तस्‍वीरें गलत तरीके से इस्‍तेमाल की जा सकती हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया से फोटोज लेकर उन्‍हें फोटोशॉप कर गलत जगहों पर उनका इस्‍तेमाल करते हैं। इसलिए, डेली तस्वीरें पोस्ट करने से बचें। साथी ही कभी भी बच्चे की लोकेशन न शेयर करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments