Relationship: पिपराइच थाने के कंचनपुर में कबाड़ी रोड पर एक महिला को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ते देख लोगों मे सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली निगम के जेई सहित पुलिस को दी। जेई ने उस वक्त क्षेत्र में बिजली बंद करवा दी, जिस से महिला को बिजली का झटका नहीं लगा। पुलिस ने बिजली कर्मचारियों की मदद से महिला को नीचे उतारा। पुलिस ने जब महिला के पति से पूछा तो पति ने बताया कि “महिला के प्रेमी ने आत्महत्या के लिए महिला के साथ जबरदस्ती किया था”।
जाने पूरा मामला
शनिवार की सुबह जब महिला अपने पति से लड़ रही थी। क्योंकि उसका पति महिला और उनके प्रेम के बीच में आ रहा था, जो महिला को बिल्कुल पसंद नहीं था। झगड़े के कारण महिला सुबह 11 भजे घर से गुस्से में निकल गई। कुछ समय बाद लोगो ने उस महिला को बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ देखा। लोगो को बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होंने बिजली विभाग को फोन लगाकर सब बताया। जानकारी मिलने पर जेई ने शटडाउन कर दिया। जब महिला ने बिजली का तार पड़का तो उसे कुछ नहीं हुआ, जिसकी वजह से वो और बड़े बिजली वाले तार पकड़ने के लिए चढ़ गई। पुलिस ने जब तहकीकात की तो पति ने बताया कि प्रेमी की वजह से रोज घर में लड़ाई हो रही थी, जिससे मिया-बीवी में तनाव बढ़ गया। और महिला बार-बार मरने की कोशिश करने लगी। महिला की ये मरने की 5वीं बार कोशिश थी पर इस बार भी वह बच गई।