5G Smart Phone: सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 में अपने नए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के साथ कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 5 भी लॉन्च किया है। नए फोल्ड 5 के साथ 1TB तक की स्टोरेज और फ्लैगशिप कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पैक किया गया है। फोन में 7.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं फोन को दमदार ट्रिपल रियर कैमरा और 30 एक्स तक जूम से लैस किया गया है। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Samsung Galaxy Z Fold 5 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के साथ प्राइमरी डिस्प्ले 7.6 इंच का फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, (2176 x1812 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 374 पीपीआई और 21.6:18 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है।
सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है। फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलता है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में एंड्रॉयड 13 के साथ OneUI 5.1.1 है। इसमें आर्मर एल्यूमीनियम का फ्रेम और नया फ्लेक्स हिंज दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल (OIS) के साथ और तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन के साथ 30X तक स्पेस जूम और AI सुपर रिजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 के कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन के साथ IPX8 की रेटिंग भी है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में डुअल सेल 4,400mAh बैटरी और 25W वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग 2.0 और पावर शेयर भी है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फोन का वजन 253 ग्राम है।
Galaxy Z Fold 5 की कीमत
Samsung के प्रीमियम Galaxy Z Fold 5 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 डॉलर (करीब 1,47,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 512GB स्टोरे के साथ 1,919 डॉलर (करीब 1,57,000 रुपये) और 1TB वेरिएंट को 2,159 डॉलर (करीब 1,77,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।
Samsung ने फिलहाल Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की इंडिया प्राइसिंग का एलान नहीं किया है।