Thursday, October 5, 2023
Homeट्रेंडिंगTomato price: स्मार्टफोन खरीदने पर फ्री मिल रहा है टमाटर, जानें...

Tomato price: स्मार्टफोन खरीदने पर फ्री मिल रहा है टमाटर, जानें कहां

Tomato price : बीते कुछ दिनों से टमाटर के दाम बहुत तेजी से बढ़े हैं। देश में टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों के खाने स्वाद बिगाड़ दिया है। इस समय टमाटर बाजार में 180 से लेकर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। आलम यह है कि एक बहुराष्ट्रीय बर्गर कंपनी ने अपने बर्गर से टमाटर ही हटा दिया है। ऐसे मे मध्य प्रदेश का एक दुकानदार लोगों को फ्री में टमाटर दे रहा है। एक स्मार्टफोन विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक जबरदस्त ऑफर दे रहा है।

ऑफर सुनकर कई लोग दुकान पर पहुंचने लगे है

मध्यप्रदेश अशोक नगर में एक स्मार्टफोन की दुकान है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दुकानदार ने उन ग्राहकों को टमाटर देने का फैसला किया जो उनके वहां से स्मार्टफोन खरीदेंगे। ऑफर के बारे में सुनकर कई लोग अब दुकान पर पहुंचने लगे है। दुकानदार ने बताया कि अभी तक उन्होंने करीब एक क्विंटल टमाटर लोगों को बतौर ऑफर गिफ्ट दिया है।

स्मार्टफोन बेचने वाले दुकानदार अभिषेक अग्रवाल ने बताया, ‘टमाटर आजकल बहुत महंगे हो गए हैं… कंपटीशन का दौर है तो हमने सोचा कि क्यों न एक ऑफर निकाला जाए। जिससे लोगों का एक्साइटमेंट बढ़े। हमने हर एक स्मार्टफोन खरीदने पर दो किलो टमाटर देने का ऑफर चला रखा है। इस ऑफर की वजह से हमें काफी फायदा भी हुआ है। इस स्कीम से टमाटर प्रेमियों को कितना लाभ होगा ये तो नहीं पता, लेकिन फिलहाल ये इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें अभी हाल में कि टमाटर वाले ऑफर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कई तरह की मीम्स भी टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर खूब शेयर की जा रही हैं। लोगों ने टमाटर के भाव बढ़ने के साथ ही कई अन्य सब्जियां भी बिना टमाटर के खाना शुरू कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments