Twitter : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म से 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कंपनी उन ट्विटर अकाउंट्स को हटा देगी जो प्लेटफॉर्म पर वर्षों से निष्क्रिय हैं। बता दें कि हाल ही में मस्क ने ट्विटर फाइल्स के खुलासे के बाद एक और अपडेट जारी करने की बात कही है, जिसमें पता चल सकेगा कि कंपनी कैसे किसी को ब्लैकलिस्ट बनाती है और कुछ अकाउंट्स को दिखाना सीमित करती है।
ऐसे अकाउंट्स होंने डिलीट
ट्विटर स्पेस में ऐसे बहुत से अकाउंट हैं जिन्हें यूजर क्रिएट करने के बाद भूल गए हैं। इन अकाउंट्स से एक ही बार लॉगइन किया गया है। साथ ही ऐसे और कई तमाम ट्विटर अकाउंट्स हैं जिन्हें क्रिएट करने के बाद सालों तक लॉगइन नहीं किया गया है और इनसे न के बराबर ट्वीट किए गए हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि यूजर्स ने अकाउंट बनाया लेकिन वह पासवर्ड भूल गए और उन्होंने नया अकाउंट बना लिया। मस्क ऐसे अकाउंट को डिलीट करके ट्विटर स्पेस को कम करना चाहते हैं
एलन मस्क ने खुद दी जानकारी
मस्क ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “कंपनी की तरफ से जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट किया जाएगा। कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट का नाम ट्विटर स्पेस से खाली होगा।” बता दें कि मस्क प्लेटफॉर्म को ट्विटर 2.0 बनाना चाहते हैं। इसका जिक्र उन्होंने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद भेजे गए ई-मेल में भी किया था।
जारी होगा नया अपडेट
ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त के दावे के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ट्विटर एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है जो आपके अकाउंट की वास्तविक स्थिति दिखाएगा, इसलिए आप स्पष्ट रूप से जानते हैं कि क्या आपको छायाप्रतिबंधित (शैडो बैन) किया गया है, और क्यों किया गया है और इसके लिए कैसे अपील करनी है।