Urfi Javed : इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी आज अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, उर्फी अपनी बातों को बिंदास होकर रखती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। इस बार उन्हें देखकर लोगों को घिन आ रही है! इंडस्ट्री में अपनी फैशन चॉइसेज की वजह से हर बार तहलका मचाने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी नई ड्रेस से लोगों का दिमाग घुमा दिया है! हर दिन उनका एक अलग ही स्टाइल उनके फैंस को देखने को मिलता है।उर्फी की खास बात ये है कि वह किसी भी चीज से अपने लिए ड्रेस बना लेते हैं। खाने की चीजों से लेकर, कबाड़ से जुगाड़ तक की चीजों से उर्फी अपनी ड्रेस बना चुकी हैं। एक बार फिर उर्फी अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसी क्रम में उर्फी एक बार फिर से अपने नए लुक के साथ सामने आई हैं। उनका एक लेटेस्ट वीडियो फिर से चर्चा में बना हुआ है। उर्फी ने इन हमेशा की तरह एक ‘अतरंगी’ चीज से अपना टॉप बनाया है लेकिन इस बार उन्हें देखकर लोगों को घिन आ रही है! इस टॉप की काफी निंदा हो रही है और लोग एक्ट्रेस का बहुत मजाक उड़ा रहे हैं.
Urfi Javed ने Chewing Gum से बनाया ऐसा टॉप…
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद ने इस बार जो टॉप पहना है वो और किसी चीज का नहीं बल्कि च्यूइंग गम का बना हुआ है. उर्फी ने यहां गुलाबी रंग की जो च्यूइंग गम खाई, उसी को जोड़कर हसीना ने एक टॉप बना लिया है जो देखने में काफी अजीब लग रहा है. उर्फी जावेद का ये टॉप देखने में, लोगों को बिल्कुल भी आकर्षक नहीं लग रहा है.
देखकर लोगों ने बंद कर ली आंखें!
उर्फी जावेद ने कुल मिलाकर चार फोटोज पोस्ट किये हैं जिनमें पहली फोटो में वो अपना टॉप फ्लॉन्ट कर रही हैं, दूसरी फोटो में उर्फी टॉप के साथ-साथ मुंह में च्यूइंग गम खाती भी नजर आ रही हैं. तीसरी फोटो काफी अजीब है जिसमें एक्ट्रेस मुंह से च्यूइंग गम निकालती नजर आ रही हैं और चौथी फोटो में भी उर्फी टॉप दिखा रही हैं. उर्फी जावेद के इस टॉप पर लोगों के बहुत गंदे-गंदे कमेंट्स आए हैं.









