Future of fashion Dress: आज का दौर फैशन का है और हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे, उसके ड्रेस की लोग तारीफ करें, उसकी ग्लोइंग स्किन का राज लोग उससे पूछे और कुल मिलाकर उसका लुक नया और हटके लगे। इसके लिए लोग काफी कुछ करते हैं, चेहरे के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और एक अच्छी ड्रेस कैरी करते हैं। फैशन के दौर में अलग-अलग ड्रेसें खरीदना खर्चीला होता है। ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है, लेकिन क्या हो अगर ड्रेस ही अपना अलग-अलग डिजाइन बदले तो, इससे बार-बार कपड़े खरीदने से आजादी मिल सकती है। एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट ने अब यह कारनामा कर दिखाया है। उसने ऐसी ही फ्यूचरिस्टिक ड्रेस बनाई है, जो हर सेकंड में पलक झपकते ही अपना डिजाइन बदल सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस इंटरैक्टिव ड्रेस को एडोब की रिसर्च साइंटिस्ट क्रिस्टीन डिएर्क (Christine Dierk) ने बनाया है, जिसे उन्होंने एडोब मैक्स 2023 (Adobe Max 2023) की क्रिएटिविटी कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सामने पेश किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान जब डिएर्क इस ड्रेस को पहन कर पहुंची तो हर कोई उनकी तरफ उत्सुकता भरी आंखों से देख रहा था।
ड्रेस देखकर थम गईं लोगों की सांसें
एडोब रिसर्चर ने यह भी दिखाया किया कि ड्रेस पर क्रिसक्रॉस डिजाइन (Crisscross Design) से लेकर हीरे के आकार और शेवरॉन जैसी लाइन्स (chevron-like lines) सहित विभिन्न प्रकार की धारियों तक अलग-अलग पैटर्न कैसे बदले जा सकते हैं। जैसे ही डिएर्क ने अपनी पोशाक का रंग और डिजाइन बदलने के लिए बटन दबाया, वैसे ही दर्शकों की सांसें थम गईं।
Okay, WHAT? #ProjectPrimrose literally made us gasp out loud. 😳 In the running for best Sneak at #AdobeMAX. Which version of this interactive dress is your favorite? https://t.co/l8Y0bahPUh pic.twitter.com/QC65bWJ5s2
— Adobe (@Adobe) October 12, 2023
बदलती है ड्रेस की डिजाइन
क्रिस्टीन डिएर्क ने लोगों को उस वक्त आश्चर्यचकित कर दिया जब उनकी ड्रेस अचानक एक बटन के क्लिक पर अपनी डिजाइन बदलने लगी। यह हर सेकंड पर हो रहा था। ड्रेस पर डिजाइनें टीवी स्क्रीन पर बदलती इमेजों की तरह लग रही थीं। ऐसा होता देखकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद दंग रह गए हैं। वे सभी हैरानी के साथ इस ड्रेस को देख रहे थे।
ड्रेस की खासियत
Is this the future of fashion? Share your thoughts in the comments!
— ParametricArchitecture (@parametricarch) October 16, 2023
Meet project Primrose: @Adobe’s animated, shapeshifting, and interactive dress that can change its design and style almost every second.
The project, unveiled at Adobe Max 2023, was presented by research… pic.twitter.com/CrQxOt8fVb
डिएर्क ने स्ट्रेपलेस घुटने तक की लंबाई वाले गाउन को ‘डिजिटल ड्रेस’ कहा है। इस ड्रेस की और भी कई खासियतें हैं। यह कपड़ों में जान डाल देती है। डिएर्क ने बताया कि यह ड्रेस अपने पहनने वाले के साथ चल सकती है, जिसका मतलब यह है कि इसको पहनने वाला शख्स जिस दिशा में जाएगा, इसका डिजाइन भी उसके साथ बदल सकता है। अभी यह ड्रेस क्रीम कलर से मेटालिक सिल्वर रंग में बदलते हुए दिखी।