Viral Video : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भेष बदलकर मेले में घूमते नजर आए। उनके मेले में घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरियाणा के CM मनोहर लाल चौकीदार का भेष बदलकर पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में पहुंचे थे। जहां वो सुरक्षा घेरा तोड़कर मेले में घूमते नजर आए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) एक साधारण नागरिक बनकर लोगों के बीच पहुंच गए। खाकी रंग की पेंट, कमीज और आधी बाजू की जैकेट, मुंह पर सफेद रंग का परना, आंखों पर चश्मा और सिर पर केसरी रंग की टोपी पहने एक व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रही है।
मेले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बिना किसी को बताएं अपना चेहरा ढक कर दशहरे के मेले में आम नागरिक की तरह घूमते हुए नजर आए। इस दौरान उनके आसपास कोई भी सिक्योरिटी नहीं थी। किसी को इस बात की सूचना नहीं थी कि दशहरे के प्रोग्राम में सीएम खट्टर भी पहुंच गए जहां लाखों लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे। वहां पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जनता के बीच एक आम नागरिक की तरह घूमते रहे। उन्होंने मेले पर लगे स्टाल से पॉपकॉर्न भी खरीदे और जगह-जगह पर घूम कर दशहरे के मेले का आनंद लेते नजर आए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भेष बदलकर दशहरा देखने पंचकूला पहुंचे थे मुख्यमंत्री @mlkhattar, ना कोई सुरक्षा गार्ड ना कोई प्रोटोकॉल।
— Sidharth सिद्धार्थ (@_Sidharthc) November 8, 2023
खाकी रंग की पेंट, कमीज और आधी बाजू की जैकेट, मुंह पर सफेद रंग का परना, आंखों पर चश्मा और सिर पर केसरी रंग की टोपी। pic.twitter.com/DrrhO0ry0x
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार से मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल अपने चेहरे को मास्क और कपड़े से ढके हुए हैं। फिर सिर पर टोपी पहन कर मेले में टहलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि जहां भी हरियाणा के मुख्यमंत्री जाते हैं वहां पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस कर्मियों और कमांडोज की तैनाती की जाती है ताकि मुख्यमंत्री को किसी प्रकार का खतरा न हो। लेकिन मुख्यमंत्री किसी को भी सूचित किए बिना दशहरे के मेले में पहुंच गए और एक आम नागरिक की तरह मेले का आनंद लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग हैरान भी है, उन्होंने कभी नहीं सोचा था की प्रदेश के मुख्यमंत्री आम जनता की तरह उनके बीच दशहरे का मेला देखने के लिए पहुंचेंगे और एक भी सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं था।