Desi jugaad : भारत वाले देसी जुगाड़ बनाने में कमाल के हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग इसे जमकर शेयर करने लगे हैं. इस वाहन को बनाने में खाट, साइकिल के पहिए और कार के स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है, जी हां, खाट के चारों पायों के पास पहिए लगाए गए हैं, एक तरफ हैंडल और रेस आदि को सेट किया गया है। जबकि दूसरी तरफ एक मोटर लगी है। फिर युवक गाड़ी को लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा तो देखकर लोग हैरान रह गए. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।
खटिया का उपयोग ज्यादातर गांव कस्बों में सोने के लिए ही किया जाता है लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि इस वीडियो में एक लड़के ने अपनी खटिया को ही चलती फिरती गाड़ी बना दिया है और आराम से लोगों को बिठा कर सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से लोग काफी ज्यादा हैरान है। यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Mumbaikhabar9 से नौ जून को पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा – इनोवेटिव जुगाड़। घर की बनी हुआ खटिया को थ्री व्हीलर व्हीकल में तब्दील कर दिया।