Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ते को भैंस की सवारी करते हुए देखा जा सकता है। कुत्ता काफी दूरी तक बड़ी शान से भैंस की सवारी करता हुआ जाता है।
दरअसल, यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक कुत्ते का है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो भैंस एक साथ जाती हुई दिख रही हैं जिसमें से एक पर कुत्ता सवार होकर जाता दिखाई दे रहा है और वह काफी दूरी तक बड़ी शान से भैंस की सवारी करता हुआ जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें, शख्स का वायरल वीडियो
इस अनोखे वीडियो whosunilgrover नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, कि रोहति शेट्टी की अगली फिल्म है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ लगता है कुत्ते के शौक नवाबी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर कुत्ता गलती से भैंस के नीचे आ गया तो उसका कचूमर बनना तय है.’ जबकि कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में दावा किया है कि कुत्ते को भैंसे पर जबरन बैठाया गया है और डर के कारण कुत्ता नीचे कूद नहीं रहा है वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।