Viral video: अगरबत्ती का उपयोग हमारे घरों में पूजा पाठ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भगवान के मंदिर को सुगंधित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस अगरबत्ती को आप बाजार से खरीद सकते हैं। सभी चीजों का नाम उनके काम और गुण को देखते हुए रखा जाता है न सिर्फ इंसानों का नाम रखा जाता है बल्कि और भी दूसरे वस्तु का नाम रखा जाता है। पर क्या आपने सोचा है कि आखिर अगरबत्ती (Incense stick making video) बनती कैसे है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अगरबत्ती बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। इस प्रोसेस को देखकर आप समझ जाएंगे कि ये काम कितना मुश्किल है।
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें अगरबत्ती बनाते हुए दिखाया गया है। सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि मामूली सी दिखने वाली एक अगरबत्ती को बनाने में कई लोगों का हाथ होता है और ये काफी मेहनत से भरा काम है।
अगरबत्ती बनाने का वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले राख से मिलाकर एक पाउडर जैसा पदार्थ तैयार किया जा रहा है जो अगरबत्ती की डंडी के ऊपर लगाया जाता है। एक मशीन से डंडी को तेज रफ्तार में डाला जा रहा है, जब वो उसी पाउडर जैसे पदार्थ से गुजर रहा है तो वो डंडी पर चिपक जा रहा है और सख्त बन जा रहा है। दूसरी तरफ से अगरबत्ती बाहर की ओर निकली आ रही है। उसके बाद उसे औरतें इकट्ठा कर के बंडल बना लेती हैं और फिर उन्हें धूम में फैला देती हैं जिससे वो सूखकर और सख्त हो जाएं। इसके बाद उन्हें तौल-तौलकर छोटे-छोटे बंडलों में बांधा जा रहा है।
वीडियो वायरल
इस वीडियो को 1 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये देखकर कमाल का अनुभव है। एक ने कहा कि कमाल का काम किया गया है। एक ने कहा कि ये औरतें गजब का काम कर रही हैं।