देसी जुगाड़: भारत की आधी आबादी आज भी सफर के लिए बस और ट्रेन को अपनी पहली पसंद बनाती है। अब कई बार ऐसा होता है कि किसी को बहुत ही इमरजेंसी में कहीं जाना होता है लेकिन ट्रेन में टिकट ही नहीं मिलता है। ऐसे में उस शख्स को खड़े होकर दूर का सफर तय करना पड़ता है। लेकिन जिस आदमी के पास तेज दिमाग होता है या फिर वह जुगाड़ करने में माहिर होता है, उसके साथ ऐसा नहीं होता। अब आप इस आदमी को ही देख लीजिए जिसे ट्रेन में टिकट नहीं मिला फिर भी आराम से सोते हुए सफर कर रहा है।
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आपको पहले दिखाई देगा कि ट्रेन के एक डिब्बे में बेहद भीड़ है। रात का समय है इसलिए जिसे जहां जगह मिला वो वहीं पड़ गया। आपको कोच में पैर रखने के लिए भी कहीं जगह नहीं दिखाई देगा। ऐसे में कैमरा जब दूसरी तरफ मुड़ता है तब जो दिखता है, वो सभी को हैरान कर देता है। एक शख्स ने दोनों सीटों के बीच में एक मोटा चादर जैसा कुछ बांधा हुआ है और उसपर आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है। ट्रेन में एक तरफ जहां लोगों को खड़े होने की जगह नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ ये शख्स चैन की नींद सो रहा है। इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्रेन में खड़े-खड़े सोने की अनोखी ट्रिक
इस फोटो में एक व्यक्ति बड़े ही अनोखे स्टाइल में सोता हुआ दिख रहा है। उसने नींद के झोंके के दौरान गिरने से बचने के लिए गमछे को अपने सिर से लपेटकर ऊपर वाली सीट से बांध दिया है। यही वजह है कि बंदे का अद्भुत कारमाना इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया।लोकल ट्रेन में सोने की जगह नहीं होती। पर यह बंदा सामान रखने वाली जगह (Luggage) पर ही जींस-पेंट पहनकर लेट गया। बंदे ने आंखों को कपड़ों से ढक रखा है ताकि नींद में खलल ना पड़े। आप देख सकते हैं कि वह एकदम सीधा लेटा हुआ, जिससे साफ पता चलता है कि इतनी कम जगह में सोना भी एक आर्ट है!
वीडियो वायरल
लड़के की टिकट कंफर्म नहीं हुई। अब सफर तो करना था। रात में नींद के झोंके आ रहे थे, तो उसने चादर निकाली और ऊपर वाली सीट से ऐसे बांधी कि आरामदायक झूला बन गया। फिर क्या… उस चादर में लेटकर आराम से सो गया। सोशल मीडिया पर इस बंदे का कारनामा लाखों लोगों ने देखा और वीडियो वायरल हो गया। यकीनन ट्रेन में सफर के दौरान आपने लोगों को इस अंदाज में लटके तो देखा ही होगा। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hathim_ismayil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर खबर लिखे जाने तक इसे 9 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसे देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- इस भाई को ट्रेन से ज्यादा उस कंबल पर भरोसा है। तो वहीं एक दूसरे बंदे ने लिखा- अगली बार मैं भी इसी तरह जाऊंगा। आपको यह तरीका कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।