Garba Viral Video: पूरे भारत में नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर दिन जगह जगह गरबा डांस देखने को भी मिलता है। पर गुजरात में ये धूम अलग तरह से देखने को मिलती है। वो इसलिए क्योंकि नवरात्री के मौके पर गुजराती सिर्फ पूजा-अर्चना नहीं करते, वो गरबा भी खेलते हैं। ये तो आप जानते ही होंगे कि गरबा एक पारंपरिक डांस है, जिसमें हाथ और पैरों का मूवमेंट होता है और हाथों से ताली बजाकर डांस किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी ये वायरल हुआ है। क्योंकि ये डांस जमीन पर नहीं, बल्कि पानी के अंदर (Underwater Garba viral video) करता दिख रहा है।
हाइड्रोमैन (Indian Hydroman) के नाम से फेमस भारत के पहले अंडरवॉटर डांसर जयदीप गोहिल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में वह पानी के नीचे गरबा और डांडिया कर रहे हैं। वह कभी पानी के अंदर स्कूटी के साथ स्टंट करते दिख जाते हैं तो कभी स्नूकर खेलने लगते हैं। इसबार उनका गरबा वीडियो वायरल हुआ है।
पानी के नीचे किया गरबा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो पूरी तरह से नवरात्री (Underwater Navratri Dance) के रंग-ढंग में तैयार हुए हैं। पीछे ढोलकर और अन्य सजावट की चीजें लगी दिख रही हैं। जयदीप ने हाथ में डांडिया पकड़ा है और बीच-बीच में गरबा के साथ वो डांडिया भी करते दिख रहे हैं। उसके बाद वो फर्श पर ही लेट जाते हैं और डांस जारी रखते हैं। पानी के अंदर इतना कुछ कर लेना वाकई हैरान करने वाला है। इस वजह से लोग कमेंट में भी हैरानी जता रहे हैं।
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई यूजर्स ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक ने लिखा – भाई ये बंदा कुछ भी करता है। दूसरे ने कमेंट किया- पानी के ऊपर करने में क्या हो रहा है। वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट किया- उसने अपनी सांसो को इतनी देर तक कैसे रोक रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि पानी के नीचे ‘गरबा’ करने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जयदीप गोहिल हैं। उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वो अक्सर इस तरह के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अभी तक जयदीप ने ऐसे कई क्लिप इंस्टा पर पोस्ट किए हैं। वो ‘हाइड्रो मैन’ के नाम से भी जाने जाते हैं।