Viral Video: बुलेट एक प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड है, और इसकी खासियतें और विशेषता तो ऐसी है कि न चाहते हुए भी उस पर नजर चली जाती है। क्लासिक डिज़ाइन और इस सुपर स्टाइलिश बाइक पर बैठना शायद ही किसी को नापसंद हो। इसकी सवारी करने वाला डायनेमिक लगने लगता है। बहुत से लोग बुलेट चलाने को मर्दानगी से जोड़कर देखते हैं। क्लासिक डिज़ाइन और इस सुपर स्टाइलिश बाइक को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने बच्चों के खिलौने जैसी मिनी बुलेट बना ली है। दिलचस्प बात ये है कि वो इस बुलेट को लेकर सड़क पर निकल गया। ट्रैफिक के बीच उसे छोटी सी गाड़ी लेकर जाता देख लोग दंग रह गए। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर (@rammyryder) नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- पिंकी। वीडियो में देख सकते हैं कि दिल्ली की सड़क पर एक आदमी बड़े आराम से गुलाबी रंग की छोटी सी बुलेट चलाता दिख रहा है। मिनी बुलेट चलाते शख्स को राहगीर, हैरान निगाहों से देखने लगते हैं। पहले तो ये बच्चों के खिलौने जैसी ही दिखती है लेकिन जब स्पीड पकड़ती है तो देखने वाले दंग रह जाते हैं। खास बात ये है कि इस गाड़ी को चला रहे रैमी राइडर ने बुलेट को अपनी पुरानी एक्टिवा गाड़ी को मॉडिफाई करके तैयार किया है।
4 लाख से ज्यादा लाइक्स…
19 अक्टूबर के इस पोस्ट को देख यूजर्स ललचा गए। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, 5 मिलियन से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने पूछा कि इसे कैसे खरीद सकते हैं। तो कुछ का कहना था कि ये बार्बी बुलेट है। रैमी राइडर ने @ncr_motorcycles यूट्यूब पेज का एक लिंक भी शेयर किया जहां उन्होंने दिखाया कि उन्होंने इस मिनी बुलेट को कैसे बनाया। इस बुलेट को देखकर आपके मन में क्या ख्याल आया? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।