viral video : अगर किसी इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है तो उस कोई भी नहीं रोक पाता है। अपनी लगन और मेहनत के चलते लोगों ने ऐसे बहुत बड़े-बड़े कारनामे करके दिखाए है जिनपर लोगों को यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है। इस लिस्ट में असम के जोरहाट में रहने वाली 62 साल की हेमप्रभा का नाम शामिल है, जिन्होंने इस उम्र में वो कर दिखाया है जिसे शायद ही किसी जवान व्यक्ति में करने का जज्बा हो।
हम बात कर रहे है, हेमप्रभा के जुनून की, जिनके द्वारा रेशम के कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक बुनकर हैरान कर दिया है। सोशल साइटों पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में हेमप्रभा हैंडलूम पर कपड़ा बुनते हुए नजर आ रही हैं। हेमप्रभा ने कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक संस्कृत, इंग्लिश और असमिया भाषा में बुना गया है। वीडियो में हेमप्रभा ने बता रहीं हैं कि कि बुनकर मैं कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जो पहले किसी ने नहीं किया हो। हेमप्रभा ने बताया कि उन्होंने 2 साल में 250 फीट लंबे कपड़े पर संस्कृत में भगवद् गीता लिखी है। उन्होंने असमिया और इंग्लिश में भी भगवद् गीता के श्लोक को कपड़े पर बुनकर तैयार किया है। वैसे हेमप्रभा को इंग्लिश पढ़ना नहीं आता है , लेकिन अपने सहयोगियों के सहयोग से भागवत गीता के शब्द उकेर दिये हैं । इस वीडियों एवं फोटो को लाखें लोग देख चुके हैं। सभी ने इस कार्य की सराहना करते हुए जमकर प्रशंसा की है।
दरअसल, सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर emirateslovesindia and otherground.with.sai अकाउंट ने एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि हेमप्रभा हैंडलूम पर कपड़ा बुनते नजर आ रही हैं। वहीं, कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक संस्कृत, इंग्लिश और असमिया भाषा में नजर आ रहे हैं।
हेमप्रभा की लगन और शौक के चलते उन्हें पद्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही उन्हे कई अवार्ड मिले है। वहीं, वीडियो देख कमेंट्स में यूजर्स भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं रूक रहे है। एक यूजर लिखता है- हेमप्रभा का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में होना चाहिए। वहीं अन्य यूजर लिखता है-रिस्पेक्ट। उसके जैसे बड़ों को पढ़ाना चाहिए और हमारे जैसे बच्चों को सीखना चाहिए।