Viral Video: बाइक पर सवार हाथ में तलवार लिए गरबा करने निकलीं महिलाएं, देखें वायरल वीडियो

0
449

Viral Video: पूरे भारत में नवरात्रि उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान एक महिलाएं हाथों में तलवार थामे मोटरसाइकिल सवार होकर ‘गरबा’ करती नजर आईं। इस अनोखे जश्न का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो में एक महिला को तलवार संभालते हुए रॉयल एनफील्ड बाइक, जीप और स्कूटर चलाते हुए देखा जा सकता है। 

‘चनिया चोली’ में तेज गति से गाड़ी चलाते समय महिला का खास अंदाज देखते ही बन रहा है।  महिला के आसपास मौजूद दर्शक खूब उत्साह में लग रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। आसपास मौजूद सभी गाड़ियां मालाओं और तलवारों से सजी हुई हैं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और महिला की तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर ‘X’ पर पोस्ट किया गया था।  ANI ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सोशल मीडिया पर इस ‘गरबा’ परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है।  आप भी देखें ये वीडियो। 

लोगों ने किया कमेंट

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने कहा, “बेहद शानदार वीडियो।” एक अन्य यूजर ने कहा, “अविश्वसनीय!” कई यूजर्स ने इस खास वीडियो की सराहना करते हुए “बहुत बढ़िया,” “शानदार” और “जय माता दी” जैसे कमेंट्स किए हैं।