Thursday, October 5, 2023
Homeनारी विशेषबारिश में नाखूनों को 'फंगल इंफेक्‍शन' से बचाने के लिए करें ये...

बारिश में नाखूनों को ‘फंगल इंफेक्‍शन’ से बचाने के लिए करें ये आसान उपाय

Nail Care Tips: बारिश का मौसम चल रहा है। पर, लगातार हो रही बारिश से कई जगह परेशानियां सामने आ रही हैं। बार-बार भीगने की वजह से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। जिस तरह से गर्मियों और सर्दियों के मौसम में हम अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से बरसात के मौसम में भी त्वचा का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। अगर स्किन का ध्यान सही से ना रखा जाए तो कई तरीके की परेशानियों सामने आ सकते हैं, खासकर पैरों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन की समस्या खड़ी हो सकती है। अगर आप पैरों के नाखून में होने वाले इन्फेक्शन से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते हैं कि बारिश के मौसम में किस तरह से अपने पैरों के नाखून कि आप देखभाल कर सकते हैं।

पैरों को रखें सूखा

बारिश के मौसम में कितना भी बचें लेकिन पैर गीले हो ही जाते हैं। ऐसे में जब भी पैर गीले हों तो उन्हें आराम से सही से सुखाएं। अगर नाखूनों के आस-पास पानी रह जाएगा तो ये इंफेक्शन की वजह बन सकता है।

एंटीसेप्टिक का करें इस्तेमाल

बरसात के मौसम में एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पैरों में जमें बैक्टीरिया पनपते रहेंगे, जिसकी वजह से फंगल इंफेक्शन हो सकता है।

टी बैग का करें इस्तेमाल

घर आने के बाद हर रोज गुनगुने पानी में टी बैग डालकर इसमें पांच मिनट तक पैर भिगो कर रखें। ऐसा करने से पैरों में बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे।

बेकिंग सोडा

गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा में विनेगर मिलाकर अपने पैरों को इसमें भिगोएं। टी बैग का करें इस्तेमालआपके पैरों को काफी आराम मिलेगा और इंफेक्शन का खतरा भी नहीं मंडराएगा।

एंटी फंगल पाउडर

पैरों को सूखाने के बाद उन पर एंटी फंगल पाउडर डालें। ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा।

नाखूनों को रखें साफ

बारिश के मौसम में इस मौसम में नाखूनों को साफ रखना बेहद जरूरी है। अगर आपके नाखून साफ रहेंगे तो फंगल इंफेक्शन का खतरा कम रहेगा।

अगर नाखून के आसपास की स्किन लाल और सूजी दिख रही है और उसमे खुजली हो रही है तो ये फंगल इंफेक्शन की निशानी है। ऐसी स्थिति में घरेलू नुस्खे ना अपनाकर किसी विशेषज्ञ की सलाह लें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, pradeshlive.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments