Sunday, September 24, 2023
HomeदुनियाHawaii wildfire: माउई के जंगलों में आग ने मचाई तबाही, पूरे शहर...

Hawaii wildfire: माउई के जंगलों में आग ने मचाई तबाही, पूरे शहर को बना दिया शमशान, देखें वीडियो

Hawaii wildfire: बीते दिनों अमेरिका के हवाई द्वीप में लगी जंगल की आने ने यहां कई जिंदगियां बर्बाद कर दी है। माउई द्वीप पर बसा पूरा लहानिया शहर इस आग की चपेट में आ चुका है। यह अमेरिका के 100 साल के इतिहास में सबसे घातक आग है, जिसमें 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। आग में फंसे लोगों का कहना है कि वह मरने के लिए मजबूर हैं। अधिकारी अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर में आग इतनी तेजी से कैसे फैल गई । आग की बड़ी-बड़ी लपटें और अब तबाही के मंजर के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर रूह कांप जाएगी। इस आग ने लाहैना शहर के रिहायशी इलाकों में ऐसी तबाही मचाई कि चारों ओर चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर लाहैना शहर का वीडियो सामने आ रही है उसमें शहर का वह हिस्सा जहां आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया था वह इलाका पूरी तरह खाक हो चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा यह किसी डरावनी मूवी का सीन है, लेकिन लाहैना शहर की हालत ऐसी ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ढेर सारी कारें जली हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा पेड़, घर सब कुछ स्वाह नजर आ रहा है। जंगल की इस आग ने लाहैना शहर के अधिकांश हिस्से को वीरान कर दिया है। यहां से जो वीडियो सामने आ रही है उसमें धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। बड़ी से बड़ी इमारतें जलकर खाक हो चुकी है।

इतना ही नहीं समुद्र किनारे ढ़ेर सारी कारें लाइन से सड़कों पर जली हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही वहां मौजूद पेड़, बिजली के खंभे सब जलकर खाक नजर आ रहा है। हेलिकॉप्टर से लिए गए एक वीडियो में चारों तरह सिर्फ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। इस वीडियो में जिधर नजर जा रही है, उधर पेड़, गाड़ियां घर सब आग की लपटों का शिकार हुए नजर आ रहे हैं।

कई इमारतें जलकर हुई खाक

वहीं एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूदते नजर आ रहे हैं। दरअसल कुछ लोग समुद्र की तेज लहरों में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जो काफी डरावना है। बताया जा रहा है कि अब तक शहर की 1000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी है। वहीं इस तबाही में 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments