Wednesday, October 4, 2023
Homeवायरल विडियोदेसी जुगाड़ : ट्रैक्टर का चक्का लगाकर निकली दो दोस्ती की सवारी,...

देसी जुगाड़ : ट्रैक्टर का चक्का लगाकर निकली दो दोस्ती की सवारी, यूजर ने किया कमेंट, भाई ये तो गजब है

देसी जुगाड़: हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है, जो कई बार अपनी काबिलियत से लोगों को हैरान कर देते हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसे ही कमाल के जुगाड़ से बने मोटर बाइक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा। हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। यहां अलग-अलग जगहों पर लोग देसी जुगाड़ करके साइकिल, बाइक के अलावा बड़ी-बड़ी गाड़ियों को भी मॉडिफाई कर देते हैं। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में ठेलों में मोटर लगाकर उसे सामान ढोने लायक बनाया जाता है। ऐसे जुगाड़ू गाड़ियों पर लोग ज्यादातर जानवरों का चारा ढोते नजर आए हैं। एक वीडियो में बाइक के आगे ट्रैक्टर का चक्का लगा हुआ है, जो देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है, जिस पर लगे एक स्टैंड पर बैठकर एक लड़का फुल एन्जॉय करता नजर आ रहा है।

वीडियो इंटरनेट पर वायरल

इन दिनों देसी जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़के बाइक के आगे ट्रैक्टर का चक्का लगाकर उस पर सवारी करते नजर आ रहे हैं। बाइक को इस तरह से मॉडिफाई करके कई बार अलग-अलग रूप और रंग दिया गया है, जिसके वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए थे।

बाइक के आगे लगाया ट्रैक्टर का चक्का

वायरल वीडियो में एक बाइक के अगले हिस्से को हटाकर उसको अलग रूप दिया गया है। इस बाइक से आगे का चक्का और वाइजर हटा दिया गया है और उसके आगे लोहे के रॉड के सपोर्ट से ट्रैक्टर के बीच का बड़ा चक्का लगा दिया गया है। इतना ही नहीं इसके बाद इस पर बैठकर दो लड़के घूम भी रहे हैं, जिसमें से एक ड्राइव करता नजर आ रहा है।

इस वीडियो में लड़का उसी तरह ड्राइव कर रहा होता है जैसे किसी बाइक का करते हैं। ट्रैक्टर के चक्के के ऊपर लोहे की सीट लगाकर एक लड़का बैठा होता है तो वहीं दूसरा पीछे बाइक की सीट पर बैठकर ड्राइविंग कर रहा होता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई ये तो गजब है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये ट्रैक्टर है या बाइक.’ जबकि तीसरे ने लिखा, ‘कमाल की है ये गाड़ी.’  देसी जुगाड़ के कई वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुके हैं। बीते दिनों बाइक के पीछे बड़ी ट्रॉली लगाकर उससे सामान ढोने का वीडियो का वायरल हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments