Wednesday, April 17, 2024
Homeदुनियापाकिस्तान के कई इलाकों में धारा 144 लागू

पाकिस्तान के कई इलाकों में धारा 144 लागू

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद के हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से देश में तनाव जैसा माहौल है। इमरान की गिरफ्तारी से उनके नाराज समर्थकों ने कई प्रमुख शहरों में हिंसक प्रदर्शन को तेज कर दिया है। खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह हिंसा होने की भी खबरें हैं। जिन इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं उनमें उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों और सेना के जवानों के बीच झड़प हुई।

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि इमरान खान के चार से पांच दिनों तक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में रहने की संभावना है, क्योंकि ब्यूरो ने कानून के तहत उनकी अधिकतम रिमांड के लिए अदालत से अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments