सियोल । दक्षिण कोरिया में इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फ्लाइट में दो जिंदा गोलियां मिली। एयरलाइन अधिकारियों ने फौरन फ्लाइट को खाली करा दिया। बताया जा रहा है कि विमान में उस वक्त 230 लोग सवार थे।
शुक्रवार सुबह इंचियोन एयरपोर्ट से कोरियन एयरलाइंस कंपनी लिमिटेड का जेट मनीला के लिए उड़ान भरने वाला था। विमान में बैठे एक यात्री को 9 मिलीमीटर साइज की गोलियां मिलीं। गोलियां मिलने के बाद विमान को टर्मिनल पर वापस भेजा गया। अधिकारियों ने विमान को खाली करवाकर जांच के बाद विमान को 11 बजे रवाना किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं, कि विमान में गोलियां कैसे मिलीं। वहीं, कोरियन एयर के अधिकारी ने कहा कि कंपनी पुलिस जांच के नतीजे की प्रतीक्षा कर रही है। बता दें कि दक्षिण कोरिया में बंदूक रखने के सख्त कानून हैं। अवैध तरीके से बंदूक रखने पर 15 साल तक की जेल और करीब 75,300 डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है।
फ्लाइट में दो जिंदा गोलियां मिलने से हड़कंप, जांच के बाद रवाना हुई फ्लाइट
Contact Us
Owner Name: