पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बुरी खबर आ रही है. एकबार फिर से पाकिस्तान पुलिस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो करीब 10 आतंकवादियों ने एक साथ मिलकर कराची पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया है. एकबार फिर से पाकिस्तान की पुलिस पर बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है, इस बार आतंकवादियों ने कराची पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बंदूक सहित करीब 10 आतंकवादियों का एक गुट पुलिस मुख्यालय के अंदर घुस गया. इस दौरान दोनों की ओर से अंधाधुंध गोलियां चलीं. पाकिस्तान के जियो न्यूज की मानें तो इस गोलीबारी में एक बचाव अधिकारी घालय हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया है.
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने संबंधित डीआईजी को अपने क्षेत्रों से पुलिसकर्मियों को भेजने का निर्देश दिया है। मुराद अली शाह ने कहा, “मैं चाहता हूं कि अतिरिक्त आईजी के कार्यालय पर हमले के अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं था।” मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से एक रिपोर्ट भी मांगी और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच सदर थाना पुलिस ने एक बयान में कहा कि उस पर हमला हुआ है। हर जगह गोलीबारी हो रही है।