इस्लामाबाद । दूसरे देशों में काम कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से स्वदेश भेजी जाने वाली रकम लगातार घट रही है। दिसंबर में यह सिर्फ दो अरब डॉलर रह गई। यह 31 महीनों का सबसे निचला स्तर है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक एसबीपी ने कहा है कि विदेशों से पाकिस्तान भेजी गई राशि दिसंबर 2022 में 2.04 अरब डॉलर रही है जो एक साल पहले की समान अवधि के 2.52 अरब डॉलर की तुलना में 19 प्रतिशत है।
विदेशों से आने वाले धन की मात्रा नवंबर 2022 में 2.10 अरब डॉलर रही। इस तरह नवंबर की तुलना में दिसंबर में यह राशि तीन प्रतिशत घट गई। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के पहले छह महीनों (जुलाई-दिसंबर) में विदेश में कार्यरत पाकिस्तानी नागरिकों ने कुल 14 अरब डॉलर की रकम अपने घर भेजी। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 11 प्रतिशत कम है।
आंकड़ों से साफ होता हैं कि सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने दिसंबर में 51.6 करोड़ डॉलर की रकम भेजी जो एक महीने पहले की तुलना में चार प्रतिशत है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 32.9 करोड़ डॉलर की राशि भेजी गई।
पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से स्वदेश भेजी जाने वाली रकम हुई कम
Contact Us
Owner Name: