हम सभी मेकअप में बिना ज़्यादा वक्त गंवाए खूबसूरत और क्लासी लगना चाहते हैं। यही वजह है कि हम मेकअप हैक्स की तलाश में रहते हैं ताकि कम समय में ही क्लासी लुक रहे। इस डिजिटल युग में हर कोई मेकअप एक्सपर्ट बन रहा है,जिसमें वह अपना मेकअप रुटीन बताते हैं,सिलेब मेकअप ट्रेंड को ट्राई करते हैं और साथ ही मेकअप से जुड़े हैक्स भी बताते हैं।
ब्लश के लिए लिपस्टिक का उपयोग
आपने सोशल मीडिया पर कई मेकअप इंफ्लूएंज़र्स को ब्लश के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करते देखा होगा। हालांकि, स्किन एक्सपर्ट्स की मानें, तो वे डार्क रंग की लिपस्टिक या लिक्विड मैट लिपस्टिक का उपयोग ब्लश के तौर पर न करने की सलाह देते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इन लिपस्टिक में होंठों के लिए गहरे पिगमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। लिपस्टिक की जगह बेहतर होगा अगर आप हल्के रंग का क्रीम ब्लश का उपयोग करें।
पलकों को घना करने के लिए पेट्रोलियम जेली
लंबी और घनी पलकें किसी नहीं पसंद, लेकिन इसके लिए उन पर पेट्रोलियम जेली लगा लेने से वह घनी हो न हों, लेकिन आपकी आंखों को नुकसान ज़रूर हो सकता है। पेट्रोलियम जेली से आपकी आंखों के आसपास छोटे सिस्ट या दाने हो सकते हैं। घनी पलकों के लिए आप केस्टर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
पोर साफ करने और ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ग्लू
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने या फिर पोर्स को साफ करने के कई तरीके हैं, लेकिन इसके लिए कभी गलती से भी ग्लू का इस्तेमाल न करें। आप अच्छी तरह जानते हैं कि ग्लू हाथ पर लग जाए, तो उसे छुड़ाना कितना मुश्किल हो जाता है। साथ ही त्वचा पर जलन, दर्द या फिर रेडनेस हो जाती है। अब सोचिए चेहरे की स्किन को ग्लू किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है।
काजल की जगह लिप लाइनर का उपयोग
आंखों पर कभी भी लिप लाइनर का उपयोग करने की गलती न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि लिप लाइनर का पिगमेंट लंबे समय तक रुकने के लिए बनाया जाता है, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। आंखों पर सिर्फ काजल या आइलाइनर ही लगाएं, जो यहा की कोमल त्वचा को देखते हुए बनाया जाता है।
डियो रोलऑन को प्राइमर की तरह इस्तेमाल करना
चेहरे पर डियो रोलऑन को लगाना शायद सबसे हैरान कर देने वाला हैक होगा। डियो में कई तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है,जो आपकी चेहरे की नाज़ुक त्वचा को इरिटेट कर उसे नुकसान पहुंचा सकता है।