भोपाल। अनुकंपा नियुक्ति के बदले सेवा शुल्क के रूप में एक कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए की घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित किए गए क्लास वन अधिकारी व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी संजय जैन को सोमवार देर शाम बर्खास्त कर दिया गया है। ओएसडी संजय जैन पर आरोप है कि जिन लोगों की अनुकंपा नियुक्तियां मिल चुकी हैं, उनसे घूस मांग रहे थे।
निशांत नाम के एक युवक को पिता के निधन के बाद उसे विभाग में सहायक ग्रेड-3 पद पर पदस्थ किया गया था। इसके बाद निशांत से संजय जैन ने सेवा शुल्क के रूप में डेढ़ लाख रुपए मांग रहे थे, जिसका ऑडियो वायरल हो गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर संजय जैन को उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर जांच शुरू कर दी थी। विभाग जांच भी करा रहा था।
विभाग द्वारा की गई जांच में कई लोगों से घूस की मांग करना पाए जाने के बाद सोमवार को बर्खास्त कर दिया गया है। संजय जैन के निलंबन के बाद दो माह में विभागीय जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। यह निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार, रिश्वत जैसे मामले में जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत पर लिया गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विगत दो माह में 15 मार्च के बाद अब तक भ्रष्टाचार के 75 प्रकरण में 119 शासकीय सेवकों के विरुद्ध अभियोजन की मंजूरी भी दी गई